ZTE Blade 20 5G डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें अन्य खासियतें
ZTE Blade 20 5G फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 16,700 रुपये) है।
ZTE Blade 20 5G price
ज़ेडटीई ब्लेड 20 5जी फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 16,700 रुपये) है, जिसे कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर पेश किया है। ZTE Blade 20 5G फोन जैज़ ग्रे और लाइट ब्लू मिंट कलर में खरीद के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, यह साफ नहीं किया गया है कि इस फोन को भारतीय मार्केट में कब लेकर आया जाएगा।ZTE Blade 20 5G specifications
ज़ेडटीई ब्लेड 20 5जी फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MiFavor 10.5 पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच डिस्प्ले के साथ 720x1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।फोटोग्राफी के लिए ज़ेडटीई ब्लेड 20 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का सैकेंडरी कैमरा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में स्थित है।

No comments: