Header Ads

Zoom में आया iPhone जैसा फीचर, खुद को चेहरे को बदल सकेंगे

 Zoom में एक नया फीचर दिया जा रहा है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चेहरे को बदल  सकता है. कंपनी ने कहा है कि ये फीचर टीम बिल्डिंग में एक फन ला सकता है 

Face Feature in Zoon like Iphone hindtechsamachhar










Zoom के मुताबिक ये फीचर Zoom 5.10 वर्जन के अपडेट में शामिल है. हालांकि अभी के लिए सिर्फ ये अपडेट जूम वीडियो मीटिंग में आपको एनिमल से बदल देगा,
जूम के मुताबिक इस तरह के फीचर्स काफी दिलचस्प होते हैं और ये टीम बिल्डिंग मीटिंग में एक फन एलिमेंट जोड़ते हैं. जूम की तरफ से ये भी कहा गया है कि बच्चो के साथ बिना उन्हें परेशान किए एनिमल अवतार के जरिए बात कर सकते हैं.
अगर आप iPhone में दिए जाने वाले Memoji के बारे में जानते हैं तो ये उस तरह का ही है. यहां सिर्फ जानवरों के अवतार नहीं होंगे, बल्कि आपके मूवमेंट को  डिटेक्ट करके उस तरह से मूवमेंट भी करेंगे.
उदाहरण के तौर पर किसी Zoom मीटिंग में आपने रैबिट का अवतार अपने ऊपर यूज कर रहे हैं तो ऐसे में वो आपको वीडियो मीटिंग में रिप्लेस कर लेगा.आपके एक्सप्रेशन  के हिसाब से वो भी रिएक्ट करेगा और आपके जेस्चर को भी रीड करेगा.  
 

No comments:

Powered by Blogger.